भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के नक्शेकदम पर पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो , जयशंकर स्टाइल में बयान देकर खूब बटोरी सुर्खियां, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ
- पाकिस्तान में भुट्टो की काफी तारीफ
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूज चैनल अल जजीरा को इंटरव्यू देते हुए पाकिस्तान के रूख को साफ किया। दरअसल पाक मंत्री से इंटरव्यू में यूक्रेन और रूस युद्ध पर पाकिस्तान का पक्ष जानना चाहा,जिसका जवाब देते हुए पाक विदेश मंत्री भुट्टो ने पश्चिमी देशों की फटकार लगाई,साथ ही भुट्टो ने भारत की तर्ज पर जवाब दिया उन्होंने कहा कि बातचीत से समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए। भुट्टो ने कहा कि शांति का मार्ग बातचीत और कूटनीति से निकलता है। उसके बाद से पाकिस्तान में भुट्टो की काफी तारीफ हो रही है। पाक मंत्री ने मुस्लिमों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए भारत पर निशाना साधा है।
Brilliant response by @BBhuttoZardari to a question about Ukrain war and Pakistan’s position.. pic.twitter.com/U57GOJaIxw
— Waseem Abbasi (@Wabbasi007) October 3, 2022
बिलावल भुट्टो के इस इंटरव्यू की पाकिस्तान में जमकर तारीफ हो रही हैं। हालांकि इसे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा अमेरिका को दिए जवाब से जोड़ कर देखा जा रहा है। रूस से तेल खरीदने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा था कि यूरोप को लगता है कि उनकी समस्या पूरी दुनिया की समस्या है।
विदेश मंत्री ने कहा कि बीते बीस सालों में पाकिस्तान ने युद्ध और झगड़ों में करीब 80 हजार पाकिस्तानियों को खो दिया है। जिनमें मेरी मां पूर्व पाक पीएम बेनजीर भुट्टो भी शामिल है।
अपने साक्षात्कार में बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि पश्चिमी देशों की भाषा नहीं बोलो। उनकी बातों का समर्थन नहीं करों तो कहा जाता है कि आप कोर्ट स्टैंड नहीं ले रहे। भुट्टो का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पाकिस्तान की अपनी राय है और वह उस पर कायम है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान किसी का भी पक्ष नहीं लेगा।
Created On :   4 Oct 2022 2:38 PM IST