ब्रिटेन में सिर्फ 41 प्रतिशत लोग कोविड को लेकर बहुत चिंतित

Only 41 percent of people in Britain are very concerned about covid: report
ब्रिटेन में सिर्फ 41 प्रतिशत लोग कोविड को लेकर बहुत चिंतित
रिपोर्ट ब्रिटेन में सिर्फ 41 प्रतिशत लोग कोविड को लेकर बहुत चिंतित
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में सिर्फ 41 प्रतिशत लोग कोविड को लेकर बहुत चिंतित: रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, लंदन। एक नए सर्वेक्षण में कहा गया है कि ब्रिटेन में सिर्फ 41 प्रतिशत वयस्क फरवरी के मध्य में कोविड -19 को लेकर बहुत चिंतित थे। डेलीमेल ने ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के एक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि यह आंकड़ा मार्च 2020 (86 प्रतिशत) में महामारी की शुरूआत में कोविड -19 द्वारा भयभीत अनुपात से आधे से भी कम था। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि आंकड़ा 22 जनवरी से लगातार कम हो रहा था। तब से, संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में इस सप्ताह तक लगातार गिर देखी गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 24 फरवरी को सभी प्रतिबंध हटा दिए थे।

सांख्यिकीविदों ने 16 से 27 फरवरी तक ब्रिटेन में 3,000 लोगों के बीच यह सर्वेक्षण किया था। उन्होंने दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में फेस कवरिंग का उपयोग पिछले सप्ताह की तुलना में कम दिखाया है।

कुछ 71 प्रतिशत ने कहा कि वे हमेशा या अक्सर दुकानों में फेस मास्क पहनते हैं। लगभग एक तिहाई (32 प्रतिशत) वयस्कों ने हमेशा या अक्सर सामाजिक दूरी बनाए रखने की सूचना दी, जो 35 प्रतिशत से कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2020 में इस उपाय पर डेटा संग्रह शुरू होने के बाद से सामाजिक दूरी बनाए रखने की रिपोर्ट करने वाले वयस्कों का यह सबसे कम अनुपात है। लगभग 10 में से चार (42 प्रतिशत) वयस्कों ने कहा कि उन्होंने पिछले सात दिनों में तेजी से पाश्र्व प्रवाह परीक्षण किया है, जो 49 प्रतिशत से कम है।

आईएएनएस

Created On :   6 March 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story