उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पुतिन को दी विक्टरी डे की बधाई

North Korean leader Kim Jong-un congratulates Putin on Victory Day
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पुतिन को दी विक्टरी डे की बधाई
रूस उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पुतिन को दी विक्टरी डे की बधाई
हाईलाइट
  • रणनीतिक और पारंपरिक संबंध

डिजिटल डेस्क, सियोल। रूस के मास्को शहर में सोमवार को विक्टरी डे मनाया गया। इस मौके पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई संदेश भेजा। प्योंगयांग के राज्य मीडिया की सूचना के अनुसार, किम ने रूस के साथ अपने देश की मजबूत एकजुटता का भी बखान किया।

उत्तर के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन और कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि एक दिन पहले भेजे गए मैसेज में, किम ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की वर्षगांठ पर पुतिन को बधाई दी। रूस ने सोमवार को विक्टरी डे की 77वीं वर्षगांठ मनाई।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से कहा कि किम के इस संदेश को कई मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें रूसी लोगों के राजनीतिक और सैन्य खतरे को जड़ से खत्म करने और देश की गरिमा, शांति-सुरक्षा की रक्षा करना आदि शामिल है। किम के संदेश से ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और पारंपरिक संबंध समय के अनुसार तेजी से मजबूत हो रहे है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 May 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story