मोदी और जिनपिंग के बीच लंच पर खास बातचीत, लंच में तिरंगा मैन्यू कार्ड
Source: Youtube
डिजिटल डेस्क, वुहान। अपने दो दिवसीय चीन दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस अपने देश लौटने के लिए रवाना हो गए हैं। बिना एजेंडे वाली इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच सीमा विवाद, आतंकवाद, व्यापार और आपसी रिश्ते मजबूत करने पर बातचीत हुई। इसी दौरान दोनों नेताओं ने मिलकर अफगानिस्तान में काम करने पर भी सहमति बनाई है। इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका माना जा रहा है। इन सबके अलावा भी पीएम मोदी के इस दौरे को कई मायनों में सफल बताया जा रहा है।
मोदी और जिनपिंग के बीच लंच पर खास बातचीत
बीजिंग से हटकर वुहान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ये अहम बातचीत हुई। वुहान में ही पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच लंच हुआ। इस दौरान दोनों के बीच खास बातचीत हुई। ये लंच इसलिए भी खास था, क्योंकि इसका मेन्यू कार्ड चीनी राष्ट्रपति की देखरेख में बनाया गया था। यह कार्ड पूरी तरह से भारतीय तिंरगे के रंग में रंगा हुआ था। कार्ड के ऊपर भी भारतीय पक्षी मयूर का चित्र बना हुआ था।
The menu card designed for the private lunch hosted for PM Modi in Wuhan has colors of Indian flag, along with the picture of national bird peacock. President Xi Jinping paid personal attention to small details: Sources pic.twitter.com/RgaasV3ctD
— ANI (@ANI) April 28, 2018
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चीन दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह की शुरुआत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चाय की चुस्कियां लेने के साथ की थी। वुहान में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी चाय की चुस्की और वहां की खूबसूरत ईस्ट लेक के किनारे जिनपिंग के साथ पैदल सैर भी करते नजर आए। इसके अलावा दोनों ने करीब एक घंटे नाव की भी सैर की थी।
#WATCH China: Prime Minister Narendra Modi Chinese President Xi Jinping have tea after a walk along East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/5BuROg31Cg
— ANI (@ANI) April 28, 2018
#WATCH China: Prime Minister Narendra Modi Chinese President Xi Jinping take a walk along East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/2v4nzR41da
— ANI (@ANI) April 28, 2018
झील के किराने टहलते हुए और फिर एक घंटे नाव की सवारी करते हुए पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मसलों पर अंतिम दौर की बातचीत भी की थी। उनकी इस यात्रा ने हाल के दिनों में चीन के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान दोनों देशों के बीच अनेक मसलों पर विस्तार से बातचीत हुई और मजबूत आर्थिक जुगलबंदी का संकल्प लिया गया।
The discussions continue...PM @narendramodi and President Xi Jinping during a walk along the East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/8HA8rfoG7T
— PMO India (@PMOIndia) April 28, 2018
डोकलाम विवाद के बाद पहली मुलाकात
मोदी शुक्रवार-शनिवार को करीब 24 घंटों से अधिक समय तक मध्य चीन स्थित युहान नगर में रहे। उनकी यह यात्रा डोकलाम विवाद के कुछ माह बाद हो रही है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण स्थिति में जा पहुंचे थे। चीन यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति के बीच इस मुलाकात का द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बहुत महत्व रही।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान दोंनो नेताओं ने भारत-चीन के बीच की सांस्कृतिक समानताओं और साझा संस्कृति पर भी विस्तार से बातचीत की। वहीं चीन की सरकारी मीडिया ने अब तक इस यात्रा की तारीफ की है।
Prime Minister @narendramodi Chinese President Xi Jinping inside a house boat in Wuhan"s East Lake. #ModiXiSummit pic.twitter.com/SCGcONgnnk
— PIB India (@PIB_India) April 28, 2018
सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने अपने पहले पेज लगाई पहली खबर में एशिया के इन दो महान देशों के बीच बेहतर सहयोग विकसित किए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही मोदी और शी का हाथ मिलाते हुए एक बड़ा सा फोटो भी लगाया है।
पेपर में लिखा कि दोनों नेताओं के बीच युहान बैठक के बाद भारत और चीन के संबंधों के नए अध्याय की शुरूआत हुई है। न्यूज पेपर ने लिखा है कि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों से एशिया प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक स्थिरता लाने में सहायता मिलेगी। सरकारी चीनी न्यूज पेपर ने अपने संपादकीय में लिखा कि मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में गहरी हुई अविश्वास की खाई खत्म हुई है और उम्मीद बंधी है कि दोनों देश बेहतर तरीके से एक-दूसरे का सहयोग करते हुए अन्य देशों के लिए उदाहरण बनेंगे।
Created On :   28 April 2018 9:25 AM IST