म्यांमार में नवंबर से दोबारा खुलेंगे स्कूल, 12 साल से ऊपर के छात्रों को दी जा रही है कोरोना वैक्सीन की खुराक
डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार ने कोरोनावायरस की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार संबंधी केंद्रीय समिति ने गुरुवार को देशभर में नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि समिति की घोषणा के अनुसार पिछले 14 दिनों में प्रति 1,00,000 लोगों पर परीक्षण पॉजिटिविटी दर के विश्लेषण के आधार पर 9 क्षेत्रों और राज्यों के 46 टाउनशिप को छोड़कर निजी स्कूलों और बौद्ध मठों के स्कूलों सहित सभी बुनियादी शिक्षा स्कूल 1 नवंबर को फिर से खोल दिए जाएंगे।
महामारी विरोधी उपायों के तहत, अधिकारियों ने जुलाई की शुरूआत से एशियाई देशभर के सभी स्कूलों को फिर से बंद कर दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय 12 अक्टूबर से 12 साल से ऊपर के मिडिल और हाई स्कूल के छात्रों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोनावायरस के 799 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,97,700 हो गई है।
अब तक, ठीक होने वालों की संख्या 4,63,349 तक पहुंच गई है और 48 लाख से ज्यादा नमूनों का कोविड परीक्षण किया गया जबकि 19 लोगों की मौत हुई हैं, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,622 हो गई है। म्यांमार ने 23 मार्च, 2020 को अपने पहले दो कोविड -19 मामलों का पता लगाया था।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Oct 2021 1:30 PM IST