फ्रांस में मुसमलानों ने किया PM मोदी का स्वागत तो चिढ़ गया पाकिस्तान

फ्रांस में मुसमलानों ने किया PM मोदी का स्वागत तो चिढ़ गया पाकिस्तान
हाईलाइट
  • पेरिस एयरपोर्ट पर मुसलमानों ने किया पीएम मोदी का स्वागत
  • फ्रांस में मोदी के स्वागत पर भड़का पाकिस्तान
  • मोदी के स्वागत को फवाद चौधरी ने बताया ड्रामा

डिजिटल डेस्क, पेरिस। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुस्लिम विरोधी साबित करने में लगा पाकिस्तान मुस्लिमों द्वारा मोदी का स्वागत किए जाने पर भड़का हुआ है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी पेरिस एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां मौजूद मुसलमानों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। मोदी ने भी सभी से हाथ मिलाया और थोड़ी देर बातचीत भी की। इसका वीडियो PMO के ट्विटर हैंडल पर अपलोड भी किया गया है। वीडियो में गुजरात के बोहरा मुसलमान हाथ में तिरंगे लिए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाक मंत्री फवाद चौधरी काफी नाराज हैं। 

इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी पीएम मोदी के स्‍वागत से इतना ज्‍यादा चिढ़ गए कि उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी हताशा को जाहिर कर दिया। फवाद चौधरी ने भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय से किए गए वीडियो ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, "कितने पैसे लग गए इस ड्रामे पर?" पाकिस्‍तानी मंत्री के ट्वीट के बाद लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रकाश तिवारी ने लिखा, "फवाद चौधरी...हरकतें भी नाम जैसी ही हैं....टमाटर और रोटी में बिकने वाले पैसे पूछ रहे हैं।" वहीं एक पाकिस्तानी नागरिक मलिक ने लिखा, इस वीडियो को बनाने के बाद हर व्यक्ति को 100 यूरो दिए गए हैं। मलिक को रिप्लाई करते हुए गरिमा काननाथ ने लिखा, "भिखारी तू भी लाइन में खड़ा हो जाता" मोहम्‍मद साजिद डार ने लिखा, "पैसों की बात मत करो साहब। जो चीज आपके पास नहीं हो उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए।" मनीष जोशी ने लिखा, "आपको हर मुसलमान बिकाऊ क्यों लगता है? भाई आपके देश के मुसलमान बिकते होंगे 2- 2 रुपये में...मेरे देश के नहीं।" एक यूजर ने तो फव्वाद चौधरी को उनके सामने ही "चोर" कहने वाला वायरल वीडियो पोस्‍ट कर दिया। 

Created On :   23 Aug 2019 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story