Covid19: कोरोना वैक्सीन की एक से अधिक खुराक ही होगी असरदार- बिल गेट्स

More than one dose of covid vaccine will be effective: Bill Gates
Covid19: कोरोना वैक्सीन की एक से अधिक खुराक ही होगी असरदार- बिल गेट्स
Covid19: कोरोना वैक्सीन की एक से अधिक खुराक ही होगी असरदार- बिल गेट्स
हाईलाइट
  • कोविड वैक्सीन की एक से अधिक खुराक ही होगी असरदार : बिल गेट्स

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा, लोगों को बीमारी से खुद को बचाने के लिए एक संभावित कोविड-19 वैक्सीन की कई खुराक लेनी पड़ सकती है। उन्होंने बुधवार को सीबीएस न्यूज को बताया, इस वक्त कोई भी वैक्सीन ऐसा नहीं मालूम पड़ता जो एक ही खुराक में कारगर साबित हो।

वर्तमान समय में कोविड-19 के 150 से अधिक टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से कुछ अब नैदानिक परीक्षण के अगले चरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कोविड-19 को हराने के वैश्विक प्रयास में तीस करोड़ डॉलर का आर्थिक अनुदान दिया है।

एक ब्लॉग पोस्ट में गेट्स ने पहले कहा था कि महामारी का मुकाबला करने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीके को विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने लिखा था, हमें अरबों की संख्या में खुराक बनाने की आवश्यकता है, इन्हें दुनिया के हर हिस्से में पहुंचाने की जरूरत है और हमें यह सब जल्द से जल्द करने की भी आवश्यकता है।

 

Created On :   23 July 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story