संक्रमितों की संख्या 7 हजार 850 से ज्यादा, सबसे ज्यादा मामले सियोल क्षेत्र में बढ़े
- संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 36 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में दैनिक कोरोनावायरस के मामले बढ़ गए है। सबसे ज्यादा मामले सियोल क्षेत्र में बढ़े हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी उपायों में ढील देने की वजह से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी के अनुसार, देश में मंगलवार आधी रात तक कोरोनावायरस के 7,850 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 536,495 हो गई। सियोल में कोरोना मामले बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
कोरोना के नए मामलों में से 3,157 मामले सियोल के हैं जबकि ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,296 और 475 हो गई है। गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी यह वायरस फैल गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है, जिसमें से 33 मामले बाहरी हैं जबकि 95 स्थानीय हैं।
विदेशों से कुल मिलाकर 22 मामले बाहर के हैं, जिससे संयुक्त आंकड़ा बढ़कर 16,169 हो गया। गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या 964 हो गई जबकि 70 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,456 हो गई। देश में अब तक कुल 43,104,019 लोगों को कोरोना के टीके दिए हैं। बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 7,937,480 हो गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 9:00 AM GMT