अमेरिकी बच्चों में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, 75 लाख से ज्यादा की रिपोर्ट पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |29 Dec 2021 7:46 AM IST
संक्रमण की चपेट में बच्चें अमेरिकी बच्चों में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, 75 लाख से ज्यादा की रिपोर्ट पॉजिटिव
हाईलाइट
- देश भर में कुल 75 लाख 65 हजार 416 बच्चें संक्रमित
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में महामारी की शुरूआत के बाद से 75 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर तक देश भर में कुल 75,65,416 बच्चों में कोविड -19 मामले सामने आए थे। बच्चों ने सभी पुष्ट मामलों में से 17.4 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों पर कुल दर 10,052 है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बच्चों में कोविड -19 मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Dec 2021 10:30 AM IST
Next Story