अमेरिका में फ्लू से 19 हजार से ज्यादा मौतें

More than 19 thousand deaths due to flu in America
अमेरिका में फ्लू से 19 हजार से ज्यादा मौतें
लॉस एंजेलिस अमेरिका में फ्लू से 19 हजार से ज्यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में इस सीजन में अब तक 2.6 करोड़ लोग फ्लू से बीमार हुए। इनमें से 2 लाख 90 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 19 हजार मौतें हुईं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीडीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि इस सीजन में अब तक देश में फ्लू से 143 बच्चों की मौतें हुई हैं।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में फ्लू से पीड़ित लगभग 2,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीडीसी ने सिफारिश की है कि जब तक फ्लू का प्रकोप है, तब तक 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वार्षिक फ्लू का टीका लगवाना चाहिए।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 April 2023 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story