30 साल बाद स्विट्जरलैंड के ग्लेशियर पर मिला लापता व्यक्ति का शव
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। स्विट्जरलैंड में जर्मेट के पास एक ग्लेशियर पर जर्मनी के व्यक्ति का शव मिला, जो 1990 से लापता था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डीपीए न्यूज ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से बताया कि पर्वतारोहियों ने जुलाई में स्टॉकजी ग्लेशियर पर बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के व्यक्ति के अवशेषों की खोज की। अधिकारियों के कहा कि यह शव निस्संदेह जर्मन शहर नूरटिंगेन के लापता हुए व्यक्ति का शव है।
जानकारी के मुताबिक, जब वह लापता हुआ था तब उसकी उम्र 27 साल थी। अगस्त 1990 में, मृतक फ्रांस के शैमॉनिक्स से डोमोडोसोला, इटली के वैलेस आल्प्स में एक मल्टी-डे माउंटेन दौरे पर था। जब वह अपने डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंचा, तो बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन वह नहीं मिला।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Aug 2022 10:30 AM IST