Philippines: C-130 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 17 सैनिकों की मौत हो गई है, 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया
- इस विमान में 85 लोग सवार थे
- दक्षिणी फिलीपींस में रविवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त
- विमान सुलु प्रांत के जोलो आइलैंड पर उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ
डिजिटल डेस्क, मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में रविवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 85 सैनिक सवार थे। हादसे में 17 सैनिकों की मौत हो गई है। आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि सी-130 के जलते हुए मलबे से अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है।
ये विमान सुलु प्रांत के जोलो आइलैंड पर उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था। सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सय्याफ़ के चरमपंथियों से जूझ रहे हैं।
सोबेजाना ने कहा, विमान रनवे से चूक गया और दोबारा पावर हासिल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल रहा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को अस्पताल लाया गया और सेना बाकी को बचाने की कोशिश कर रही है। अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि दुर्घटना किस कारण से हुई।
मध्य फिलीपींस में बारिश हो रही है लेकिन सुलु क्षेत्र में मौसम प्रभावित हुआ है या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। सुलु के मुख्य शहर जोलो में एयरपोर्ट एक पहाड़ी इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां सैनिकों ने अबू सय्यफ से लड़ाई लड़ी है। कुछ उग्रवादियों ने खुद को इस्लामिक स्टेट समूह से जोड़ लिया है।
संयुक्त राज्य अमेरिका और फिलीपींस ने अबू सय्याफ को बम विस्फोट, फिरौती अपहरण और सिर कलम करने के लिए एक आतंकवादी संगठन के रूप में ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। यह वर्षों के सरकारी आक्रमणों से काफी कमजोर हो गया है लेकिन अभी भी एक खतरा बना हुआ है।
Created On :   4 July 2021 11:09 AM IST