रूस हमलों से तबाह हुए यूक्रेन के कई शहर, इरपिन के बाद रूसी सेना के टारगेट पर खारकीव, कनाडा ने यूक्रेन की मदद के लिए 4 नए एम-777 हॉवित्जर भेजे
- कनाडा की यूक्रेन को भारी तादाद में तोप भेजने की योजना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 58 वां दिन है। रूसी सेना ने बमबारी मिसाइल हमलों से यूक्रेन में जमकर तबाही मचाई है। जारी युद्ध में यूक्रेन के कई शहर बुरी तबाह हो चुके है। इसके बाद भी युद्ध विराम पर कोई नहीं सोच रहा। इससे ठीक एद दिन पहले यानी 22 अप्रैल को रूस ने खारकीव में लगातार 56 हवाई हमले किए। निजी न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक रूस के हमलों से निपटने के लिए कनाडा ने यूक्रेन को 4 नए एम-777 हॉवित्जर भेजे हैं। आपको बता दें इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा यूक्रेन को भारी तादाद में तोप भेजने की योजना बना रहा है।
वहीं रूस के हमलों के जवाब में यूक्रेन ने डोनबास में 8 रूसी हमलों को असफल कर दिया और करीब 50 रूसी उपकरणों को नष्ट कर दिया।
यूनाइटेड नेशन के प्रवक्ता एरी कानेको के मुताबिक रूसी हमलों में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। इसके सबूत के तौर पर संयुक्त राष्ट्र ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है।
विदेशी छात्रों पर मेहरबान रूसी सरकार , आर्थिक पाबंदी के बाद विदेशी छात्रों को मिली कई सुविधाएं
युद्ध के समय में यूक्रेन के साथ साथ रूस में रहे विदेशी छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रूसी सरकार ने कई असुविधाओं के बाद ऐसे छात्रों के लिए खास इंतजाम किए है, ताकि उनका रूस में रहना आसान हो जाए। इसका असर रूस में रह रहे भारतीय छात्रों पर भी पड़ रहा है। आपको बता दें रूस में रहे कुछ भारतीय छात्रों को फीस और खर्च के लिए रूपए भेजने के लिए ट्रांजेक्शन में जो कठिनाई आ रही थी, उसे अब रूसी सरकार की सहायता से सॉल्व कर दिया गया है। अब छात्र आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। सबुक जैसी सोशल-मीडिया साइट्स बंद हो गई हैं।
Created On :   23 April 2022 12:24 PM IST