पाकिस्तान में फिर तख्ता पलट के आसार! इमरान की तरह शहबाज भी सत्ता से धो सकते हैं हाथ, नए पाकिस्तानी आर्मी चीफ के चयन को लेकर आपस में ठनी

Like Imran, Shehbaz can also lose power, differences between themselves regarding the selection of the new Pakistani Army Chief
पाकिस्तान में फिर तख्ता पलट के आसार! इमरान की तरह शहबाज भी सत्ता से धो सकते हैं हाथ, नए पाकिस्तानी आर्मी चीफ के चयन को लेकर आपस में ठनी
मुसीबत में शहबाज सरकार! पाकिस्तान में फिर तख्ता पलट के आसार! इमरान की तरह शहबाज भी सत्ता से धो सकते हैं हाथ, नए पाकिस्तानी आर्मी चीफ के चयन को लेकर आपस में ठनी
हाईलाइट
  • बाजवा का हो रहा कार्यकाल खत्म

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान के हाथ से सत्ता जाने के बाद सियासी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में शहबाज सरकार की मौजूदा हालात ठीक नहीं दिख रही है। नए सेना प्रमुख के चयन को लेकर सियासत तेज है। दरअसल, इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही सेना पर आरोप लगते रहे हैं कि इमरान को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में सेना का हाथ रहा। अब जब नए सेना प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई हो तो सियासी गलियारों में फिर से चर्चा तेज है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकार व सेना के बीच रार ठन गई है। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि शहबाज सरकार के हाल भी इमरान जैसे हो सकते हैं, जिसे नकारा नहीं जा सकता है।

बाजवा का कार्यकाल हो रहा खत्म

पाकिस्तान में इस वक्त सबसे चर्चित विवाद नए सेना प्रमुख को लेकर है। बताया जा रहा है कि सरकार व सेना के बीच नियुक्ति को लेकर बात नहीं बन पा रही है। गौरतलब है कि पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त होने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज है। ये भी दावा किया गया है कि पाक पीएमओ को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में रक्षा मंत्रालय से ड्राफ्ट मिल गया है। हालांकि, इस मसले को कुछ पत्रकारों ने अटकलबाजी बताया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाक प्रधानमंत्री कार्यालय को सोमवार को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में रक्षा मंत्रालय की ओर से कुछ नाम मिले हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेना प्रमुख के लिए पांच नाम सुझाए गए हैं। लेकिन पीएमओ की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। नए सेना प्रमुख को 29 नवंबर को कार्यभार ग्रहण करना होगा क्योंकि जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल छह साल तक पद पर रहने के बाद खत्म हो रहा है। पहले खबरें आ रही थीं सेना व वर्तमान सरकार के बीच नए सेना चीफ को लेकर टकराव है लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन दावों का खंडन किया है। 

पाक पीएम के पास ये हैं अधिकार

पाकिस्तान में एक तरफ जहां नए आर्मी चीफ के चयन की प्रक्रिया तेज है तो वहीं अटलबाजी लगाई जा रही है कि सरकार व सेना के बीच अनबन चल रही है। वैसे पाक कानून के तहत मौजूदा प्रधानमंत्री को शीर्ष तीन सितारा जनरलों में से किसी एक का चयन करने का अधिकार है। डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकारी अधिकारियों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा खुलासा किया है और कहा कि मंगलवार या बुधवार तक नए सेनाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पाक गृहमंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि विचार-विमर्श पूरा हो चुना है, बस एक या फिर दो दिन के भीतर ही नए सेना प्रमुख की नियुक्ति कर दी जाएगी। 

Created On :   21 Nov 2022 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story