किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबाएव को पद से किया बर्खास्त

Kyrgyz President Sadir Zhaparov sacks Foreign Minister Ruslan Kazakbaev
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबाएव को पद से किया बर्खास्त
किर्गिस्तान किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबाएव को पद से किया बर्खास्त
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने डिक्री पर पर किए हस्ताक्षर

डिजिटल डेस्क, बिश्केक। किर्गिस्तान के विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबाएव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। ये जानकारी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी डिक्री पर शुक्रवार को राष्ट्रपति सादिर झापरोव ने हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने एक अन्य डिक्री द्वारा जापारोव ने जीनबेक कुलुबेव को विदेश मामलों के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त किया। कजाकबाएव ने अक्टूबर 2020 से किर्गिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है। कुलुबाएव ने पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति प्रशासन के विदेश नीति विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था।

 

(आईएएनएस)

Created On :   23 April 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story