कोविड-19: अमेरिकी नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनात 18 नौसैनिक कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के 18 नौसैनिकों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी नाविक यूएस नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनत थे। समुद्र में कोरोनावायरस के प्रकोप से संबंधित अमेरिकी नौसेना के पोत से सामने आई यह दूसरी घटना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पेंटागन के शुक्रवार के बयान के हवाले से कहा, "साउथ अमेरिका के पास काउंटर नारकोटिक्स मिशन को अंजाम देने वाले इस डिस्ट्रॉयर यूएसएस किड में और भी अतिरिक्त मामलों की आशंका है।"
पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने शुक्रवार को कहा, "कमांडर जहाज को बंदरगाह पर वापस करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां वे चालक दल के एक हिस्से को हटा देंगे और जहाज की सफाई शुरू करेंगे। उन्होंने संक्रमण के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दी।"
विमान वाहक यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बाद किड कोविड-19 के प्रकोप के कारण बंदरगाह पर लौटने को मजबूर हुआ दूसरा यूएस नेवी शिप है।" स्थानीय मीडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि 26 वॉरशिप के चालक दल कोरोनावायरस से प्रभावित हुए हैं। हालांकि, उनमें से अधिकांश बंदरगाह में ही खड़े हैं।
।
Created On :   25 April 2020 9:00 AM IST