कजाकिस्तान: दो मंजिला इमारत से टकराकर विमान क्रैश, 100 लोग थे सवार, अब तक 14 की मौत

कजाकिस्तान: दो मंजिला इमारत से टकराकर विमान क्रैश, 100 लोग थे सवार, अब तक 14 की मौत

डिजिटल डेस्क, नूरसुल्तान। कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एक विमान दो मंजिला इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 14 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। अल्माटी एयरपोर्ट मैनेजमेंट के मुताबिक विमान में 100 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने दुर्घटना स्थल पर (क्रैश साइट) पर रेस्क्यू टीम को भेज दिया। 

 

इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। विमान बेक एयर कंपनी का था। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 लोग घायल हैं। इसमें 6 बच्चे भी शामिल है। एयरपोर्ट के काफी करीब ही प्लैन क्रैश हुआ। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था। जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया। 

विमान सुबह 7.22 बजे क्रैश हुआ। इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे के कारण कई लोकल नागरिक भी घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी। इसके लिए एक स्पेशल कमिशन गठित किया जाएगा। इसके तहत क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   27 Dec 2019 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story