जॉर्डन सरकार ने की घोषणा, कहा- 2022 तक स्वास्थ्य उपायों को किया जाए सख्त

Jordan tightens measures amid rising Omicron cases
जॉर्डन सरकार ने की घोषणा, कहा- 2022 तक स्वास्थ्य उपायों को किया जाए सख्त
ओमिक्रॉन का प्रसार जॉर्डन सरकार ने की घोषणा, कहा- 2022 तक स्वास्थ्य उपायों को किया जाए सख्त
हाईलाइट
  • देश में 14 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए

डिजिटल डेस्क, अम्मान। जॉर्डन सरकार ने घोषणा की है कि वह 2022 तक स्वास्थ्य उपायों को सख्त करेगी, जिसकी शुरूआत नए ओमिक्रॉन कोरोना वेरिएंट के तेजी से वैश्विक प्रसार के बीच नए साल की पूर्व संध्या समारोह से होगी।

राज्य के मीडिया मामलों के राज्य मंत्री फैसल शबौल ने राज्य द्वारा संचालित पेट्रा समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण का प्रमाण देने की आवश्यकता होगी, साथ ही एक निगेटिव पीसीआर टेस्ट समारोह में भाग लेना होगा, जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे के लिए मान्य होगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को देश में 14 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,239 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना मामलें की संख्या बढ़कर 1,047,953 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी के कारण 43 लोगों की जान चली गई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 12,372 हो गया।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त करने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,301,730 हो गई है जबकि 3,891,366 लोगों का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है।

(आईएएनएस)

Created On :   24 Dec 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story