जमात नेता कमालुद्दीन अब्बासी ने दुर्गा पूजा मंडप पर हुए सांप्रदायिक हमले में शामिल होने का गुनाह कबूला

Jamaat leader Kamaluddin Abbasi confesses to involvement in communal attack on Durga Puja Mandap
जमात नेता कमालुद्दीन अब्बासी ने दुर्गा पूजा मंडप पर हुए सांप्रदायिक हमले में शामिल होने का गुनाह कबूला
बांग्लादेश जमात नेता कमालुद्दीन अब्बासी ने दुर्गा पूजा मंडप पर हुए सांप्रदायिक हमले में शामिल होने का गुनाह कबूला

डिजिटल डेस्क,  ढाका। जमात-ए-इस्लामी नेता कमालुद्दीन अब्बासी ने इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के हाजीगंज में दुर्गा पूजा मंडप पर हुए हमले में शामिल होने का अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने गुरुवार शाम चांदपुर के वरिष्ठ न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद कमालुद्दीन की अदालत में अपना इकबालिया बयान दिया।

चांदपुर के पुलिस अधीक्षक मिलन महमूद ने कहा कि अपने बयान में उन्होंने घटना में शामिल अन्य लोगों के नामों के बारे में बताया। हाजीगंज बाजार मंदिर पर रात आठ बजे के बाद आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। 13 अक्टूबर को पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो हमलावरों से झड़प हो गई। इस हिंसा में कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी।

इस हमले के सीसीटीवी फुटेज में अब्बासी को हिंसा का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है। राष्ट्रव्यापी हिंसा के 10 मामलों में लगभग 5,000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। महमूद के अनुसार, अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   22 Oct 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story