सामान्यीकरण सौदे पर हस्ताक्षर करने इजरायली प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन रवाना

Israeli delegation leaves for Washington to sign generalization deal
सामान्यीकरण सौदे पर हस्ताक्षर करने इजरायली प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन रवाना
सामान्यीकरण सौदे पर हस्ताक्षर करने इजरायली प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन रवाना
हाईलाइट
  • सामान्यीकरण सौदे पर हस्ताक्षर करने इजरायली प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन रवाना

जेरूसलेम, 14 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अध्यक्षता में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ सामान्यीकरण सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन रवाना हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिनिधिमंडल में इजरायल की मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख योसी कोहेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बत भी शामिल हैं।

वॉशिंगटन रवाना होने से पहले नेतन्याहू ने रविवार की शाम पत्रकारों से कहा, आज रात को मैं इजरायल के नागरिकों की ओर से एक ऐतिहासिक मिशन पर जा रहा हूं। यह एग्रीमेंट इजरायल में शांति और अर्थव्यवस्था में अरबों डॉलर लेकर आएगा।

वहीं खुफिया एजेंसी के प्रमुख कोहेन ने विमान में चढ़ने से पहले कहा कि इजरायल ज्यादा देशों के साथ शांति समझौते करने के लिए काम कर रहा है।

बता दें कि डील पर हस्ताक्षर करने का समारोह मंगलवार को व्हाइट हाउस में आयोजित होना है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद और बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लतीफ बिन राशिद अल जायनी मौजूद रहेंगे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   14 Sept 2020 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story