Coronavirus: इजरायल ने बनाई कोरोना की वैक्सीन! रक्षा मंत्री नफताली ने किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस की चपेट में आने से पूरी दुनिया में हर दिन हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। वैज्ञानिक भी लगातार इस बीमारी की दवा बनाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई दवा नहीं बनी जिससे कोरोना पूरी तरह से खत्म किया जा सके। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि, इजरायल ने कोरोना वायरस के खात्मे की वैक्सीन बना ली है। यह दावा खुद वहां के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने किया है।
दिल्ली: कानून मंत्रालय का अधिकारी कोरोना संक्रमित, शास्त्री भवन का हिस्सा सील
Israel"s Biological Institute completes development phase of COVID-19 antibody
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/qjAmVJrYYI pic.twitter.com/Z2Cp7gLQwg
IIBR ने विकसित की कोरोना की एंटीबॉडी
इजरायल के रक्षामंत्री नफताली बेन्नेट ने दावा किया है कि, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च के दौरे के बाद रक्षा मंत्री बेन्नेट ने यह ऐलान किया है। उन्होंने बताया, कोरोना वैक्सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है। शोधकर्ता इसके पेटेंट और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी में जुटे हैं।
Corona India Update: देश में तेजी से बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 3900 नए मरीज, 195 की मौत
वायरस को शरीर में ही खत्म कर देगा टीका
रक्षा मंत्री बेन्नेट के मुताबिक, यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और संक्रमित लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देती है। जिससे वायरस शरीर के अन्य हिस्सों या फिर किसी दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल पाता है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दवा के उत्पादन की तैयारी
रक्षा मंत्री बेन्नेट ने कहा, हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके उत्पादन के लिए दुनियाभर की कंपनियों से बात करेंगे। इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च की पूरी टीम पर हमें गर्व है। हालांकि बेन्नेट ने यह नहीं बताया कि, वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल हुआ है या नहीं।
Created On :   5 May 2020 8:38 AM GMT