इराक के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, कहा- बेलारूस में फंसे 617 प्रवासियों को निकाला गया

Iraq evacuates 617 migrants from Belarus amid migrant crisis
इराक के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, कहा- बेलारूस में फंसे 617 प्रवासियों को निकाला गया
प्रवासी संकट इराक के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, कहा- बेलारूस में फंसे 617 प्रवासियों को निकाला गया
हाईलाइट
  • प्रवासियों में ज्यादातर महिलाएं
  • बच्चे और बुजुर्ग थे शामिल

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चल रहे प्रवासी संकट के बीच बेलारूस में फंसे 617 प्रवासियों को निकाला गया है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। प्रवक्ता अहमद अल-सहफ ने गुरुवार को आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी को बताया, मंत्रालय प्रवासियों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं, और 617 प्रवासी इराकी एयरवेज से बेलारूस की राजधानी मिन्स्क वापस आ गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले के एक बयान में, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने इराकी नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए और किसी भी इराकी को मानव तस्करी नेटवर्क का शिकार होने से बचाने के लिए काम करने के महत्व पर जोर दिया। अल-कदीमी ने कहा, इराकी सरकार सभी फंसे हुए इराकियों को वापस लाने का काम कर रही है। विदेश मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में इराकी प्रवासियों को मानव तस्करी गिरोहों से बचाने के लिए बेलारूस के लिए सीधी उड़ानों के निलंबन की घोषणा की थी।

अगस्त के बाद से, हजारों प्रवासी, जिनमें से अधिकांश मध्य पूर्व में युद्धग्रस्त देशों से थे, यूरोपीय संघ के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बेलारूस और उसके पड़ोसियों के बीच की सीमा पर फंसे हुए थे। हालांकि, अधिक प्रवासी महीने की शुरुआत में पोलैंड के साथ सीमा के बेलारूसी हिस्से में पहुंचे। बता दें कि, पिछले हफ्ते पोलिश सैनिकों के बीच वाटर कैनन का इस्तेमाल करने और पत्थर फेंकने वाले प्रवासियों के बीच झड़प हुई थी। लातविया और लिथुआनिया के साथ बेलारूस की सीमाओं पर भी इसी तरह का तनाव बना हुआ है।

(आईएएनएस)

Created On :   26 Nov 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story