Coronavirus: US, UK से कोरोना वैक्सीन इंपोर्ट नहीं करेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने लगाया बैन

Irans top leader bans corona vaccines from US, Britain
Coronavirus: US, UK से कोरोना वैक्सीन इंपोर्ट नहीं करेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने लगाया बैन
Coronavirus: US, UK से कोरोना वैक्सीन इंपोर्ट नहीं करेगा ईरान, सुप्रीम लीडर ने लगाया बैन

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने शुक्रवार को अमेरिका की फाइज़र-बायोएनटेक और ब्रिटेन की एस्ट्राज़ेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया। एक टेलीविजन स्पीच में अयातुल्लाह ने कहा "मैं वास्तव में उन पर भरोसा नहीं करता हूं। कभी-कभी वे अपने टीकों का दूसरे देशों पर टेस्ट करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा, मैं फ्रांस के बारे में भी आशावादी नहीं हूं।

हालांकि, ख़ामेनेई ने दूसरे देशों का नाम बताए बिना कहा कि "ईरान और कई विश्वसनीय जगहों से वैक्सीन ले सकता है।" ख़ामेनेई ने ईरान की स्वदेशी वैक्सीन बनाने की कोशिशों को भी सराहा। ईरान ने दिसंबर में अपनी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थानीय बाजार में ये वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि चीन और रूस दोनों ही ईरान के दोस्त हैं। ऐसे में इन देशों से ईरान वैक्सीन इंपोर्ट कर सकता है।

खामेनेई के ऐलान के बाद ईरान की रेड क्रेसेंट सोसाइटी ने फाइजर वैक्सीन के ऑर्डर कैंसल करने की घोषणा की। ईरान ने फाइजर की 150,000 डोज के लिए डील की थी। बता दें कि मध्य पूर्व में ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से हैं। ईरान में अब तक करोना संक्रमण के 12 लाख 68 हजार 263 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 21,543,310 पहुंच गया है।

Created On :   8 Jan 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story