ईरान ने कहा अमेरिकी प्रतिबंधों से कोविड के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर

Iran said the fight against Kovid weakened due to US sanctions
ईरान ने कहा अमेरिकी प्रतिबंधों से कोविड के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर
ईरान ने कहा अमेरिकी प्रतिबंधों से कोविड के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर
हाईलाइट
  • ईरान ने कहा अमेरिकी प्रतिबंधों से कोविड के खिलाफ लड़ाई हुई कमजोर

तेहरान, 27 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार माजिद तख्त रवांची ने कहा, ईरान वर्तमान में किसी भी देश पर लगाए गए सबसे कठिन प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। और इन प्रतिबंधों ने कोविड-19 का मुकाबला करने के हमारे प्रयासों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

माजिद तख्त रवांची ने कहा, अमेरिकी प्रतिबंधों ने कुछ देशों में वित्तीय संसाधनों तक ईरान की पहुंच को सीमित कर दिया है और इसलिए कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में ईरान दवा और चिकित्सा उपकरण खरीद नहीं पा रहा है।

ईरान में अब तक कोविड-19 के कुल 9,08,346 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 46,689 मौतें शामिल हैं।

एसकेपी

Created On :   27 Nov 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story