अमेरिका के मिसिसिपी और अलबामा में विनाशकारी तूफान ने चारों तरफ मचाई तबाही, 26 लोगों की हुई मौत, तस्वीर देख सहम जाएगा दिल
- तूफान से घायल हुए हैं कई लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिसिसिपी और अलबामा में आए विनाशकारी बवंडर के बाद इमरजेंसी लागू करने का ऐलान किया है। भयानक तूफान के चलते मिसिसिपी में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, और अल्बामा में भी एक शख्स की मौत हुई है। तूफान से कई लोग घायल हुए हैं।
तुफान के बाद मिसिसिपी से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमे तबाही का मंजर साफतौर पर देखा जा सकता है। इस तस्वीर में घर की छत पूरी तरह से नष्ट हो गई है। घर के आस-पास मलबा बिखरा हुआ है।
मिसिसिपी के आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। तूफान से कई मकान क्षतिगस्त हुए हैं और सैकड़ों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
तूफान का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब यह विनाशकारी तूफान आया तब बड़े-बड़े कंटेनर भी इधर से उधर होते नजर आए। तूफान के बाद ट्रक क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर टिका दिखा।
भयानक तूफान की वजह से वहां के सैकड़ों घर तबाह हो गए। वहीं कई पेड़ अपनी जड़ो के साथ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए हैं। साथ ही कई इलाकों में बिजली समस्या उत्पन्न हो गई है।
शुक्रवार को करीब एक घंटे तक चले इस तूफान में मिसिसिपी के कई घर जमींदोज हो चुके हैं। हर तरफ सिर्फ मायूस चेहरे नजर आ रहे हैं। साथ ही सैकड़ों लोगों के जख्मी होने की खबर है।
तूफान में जिन लोगों के घर तबाह हुए है, उन्हें पास के टाउन सेंटर में रखा गया है। लोगों को राहत साम्रगी उपलब्ध करवाई जा रही है।
मिसिसिपी और अलबामा के रेड क्रॉस अधिकारी जॉन ब्राउन ने इस तबाही को देखने के बाद बताया कि ऐसा लग रहा है कि यहां पर युद्ध हुआ है। किसी ने इस इलाके में बमों की बारिश की है।
फिलहाल अमेरिकी सरकार ने इन इलाकों में राहत बचाव के कार्य तेज कर दिए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नुकसान की भरपाई का आंकलन करने को कहा है। उन्होंने यहां मदद के लिए फंडिंग भी भेजी है।
Created On :   27 March 2023 3:50 PM IST