कश्मीर पर इमरान की बौखलाहट, पाकिस्तानियों को दिया 'वीकली प्लान'

Imran Khan addressed people of pakistan over Kashmir issue
कश्मीर पर इमरान की बौखलाहट, पाकिस्तानियों को दिया 'वीकली प्लान'
कश्मीर पर इमरान की बौखलाहट, पाकिस्तानियों को दिया 'वीकली प्लान'
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के लोगों से सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करने की अपील
  • मुस्लिम देशों के बीच कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे इमरान
  • लगातार कश्मीर राग अलाप रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, केंद्र सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को तगड़ा झटका लगा है, जिसके बाद वो लगातार कश्मीर का राग अलाप रहे हैं। सोमवार को इमरान खान ने कहा कि वो मुद्दे को मुस्लिम देशों के बीच लगातार उठाते रहेंगे।

पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि अब फैसले का समय आ गया है। इमरान ने पाकिस्तान के लोगों से कश्मीर के मुद्दे पर हर शुक्रवार सड़कों पर प्रदर्शन करने की अपील की है। इमरान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत अब बालाकोट जैसा हमला नहीं दोहरा सकेगा, पीओके में पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है।

इमरान ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी ने बहुत बड़ी गलती की है। इमरान ने बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म करने का आरोप लगाया है। इमरान ने कहा कि भारत हर बार पाकिस्तान पर आरोप लगाने का मौका ढूंढता रहता है। 

इमरान खान ने फर्जी दावा किया कि उन्हें कश्मीर के मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में सफलता मिल गई है। इमरान खान ने कहा कि मोदी की गलती की वजह से कश्मीर के लोगों को आजादी का मौका मिल गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में मानव अधिकारों का हनन हो रहा है, खान ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र ने भी इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मसला माना है, साथ ही दुनिया की मीडिया भी इसे जोर से उठा रही है।

 

 

 

 

 

Created On :   27 Aug 2019 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story