इंडियन एयरफोर्स की एक स्पेशल फ्लाइट काबुल से लौटी, 46 नागरिकों को वापस लाया गया
- काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी बल तैनात है
- देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शाम लगभग 5 बजे काबुल में उतरी थी
- भारतीय वायु सेना की एक स्पेशल फ्लाइट अफगानिस्तान से लौटी
डिजिटल डेस्क, काबुल। भारतीय वायु सेना की स्पेशल फ्लाइट काबुल से भारतीयों को लेकर लौट आई है। इस फ्लाइट में 46 नागरिकों को लाया गया है। अभी करीब 400 लोग वहां हैं, इन्हें भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सोमवार शाम लगभग 5 बजे काबुल पहुंची थी। अफगानिस्तान ने सिविलियन फ्लाइट्स के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी बल तैनात है जिनकी मदद से मिलिट्री इवेक्यूएशन्स किए जा रहे हैं।
वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान को काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी के कारण सुबह ताजिकिस्तान में उतरना पड़ा था। अमेरिकी बलों के भीड़ को नियंत्रित करने के बाद विमान काबुल में उतर पाया था।
पाकिस्तान के अपना एयरस्पेस नहीं देने की वजह से स्पेशल फ्लाइट ने ईरान के ऊपर से उड़ान भरी थी। एक महीने पहले भी, जब इसी तरह की एक फ्लाइट कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास से अधिकारियों को वापस लेने के लिए गई थी, तो पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस का उपयोग नहीं करने दिया था।
इससे पहले सोमवार को एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा था कि अफगानिस्तान के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है और वहां कोई भी कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हो सकती है। प्रवक्ता ने कहा, काबुल के लिए हमारी निर्धारित उड़ान भी नहीं जा सकती है।
एयर इंडिया ने रविवार को अफगानिस्तान के लिए अपनी आखिरी उड़ान का संचालन किया। एआई 243 को एक घंटे से अधिक समय तक हवा में रखना पड़ा क्योंकि तालिबानी काबुल में प्रवेश कर गए थे और सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मचारी भी फ्लाइट को गाइड करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।
भारत ने इवेक्यूएशन मिशन के लिए सी 17 ग्लोबमास्टर्स को स्टैंडबाय पर रखा था। उनमें से एक को रविवार को अफगानिस्तान भेजा गया और दूसरे ने सोमवार को दिल्ली के बाहरी इलाके में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी।
Created On :   16 Aug 2021 6:14 PM IST