दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 28 करोड़ 44 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 54 लाख से ज्यादा
- 9 अरब से ज्यादा लोग हुए वैक्सीनेट
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.44 करोड़ हो गए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 54.2 लाख हो गई है। महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की कुल 9.07 अरब खुराकें दी गई हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और दिए गए कुल टीकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 284,471,377, 5,421,557 और 9,071,229,297 हो गए हैं।
सीएसएसई के अनुसार, 53,659,688 मामलों और 822,892 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,808,886 संक्रमण और 480,592 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,269,031 संक्रमण और 619,095 मौतें) का स्थान है। 50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश यूके (12,628,071), रूस (10,279,009), फ्रांस (9,639,037), तुर्की (9,367,369), जर्मनी (7,101,226), ईरान (6,190,762), स्पेन (6,133,057), इटली (5,854,428), अर्जेंटीना (5,556,239) और कोलंबिया (5,138,603) हैं।
रूस (300,886), मेक्सिको (298,944), पेरू (202,524), यूके (148,556), इंडोनेशिया (144,081), इटली (137,091), ईरान (131,527), कोलंबिया (129,866) से मरने वालों की संख्या 100,000 से अधिक है। , फ्रांस (124,358), अर्जेंटीना (117,111) और जर्मनी (111,366) ऐसे देश हैं, जहां कोरोना की वजह से 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस)
Created On :   30 Dec 2021 9:30 AM IST