गनी का तालिबान से हिंसा खत्म करने, वार्ता शुरू करने का आग्रह

Ghani urges Taliban to end violence, start talks
गनी का तालिबान से हिंसा खत्म करने, वार्ता शुरू करने का आग्रह
गनी का तालिबान से हिंसा खत्म करने, वार्ता शुरू करने का आग्रह

काबुल, 28 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान से देश में जारी हिंसा को खत्म करने और अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

टोलो न्यूज के मुताबिक, शनिवार को प्रेसिडेंशियल पैलेस में सीनेटरों से वार्ता के दौरान गनी ने अंतर-अफगान शांति प्रक्रिया के लिए तेज शुरुआत की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रेसिडेंशियल पैलेस ने गनी के हवाले से एक बयान में कहा, तालिबान द्वारा बढ़ती हिंसा का जिक्र करते हुए, राष्ट्रपति ने जल्द से जल्द अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने में मदद के लिए हिंसा खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया।

काबुल में एक विस्फोट में एक वाहन के निशाना बनने और अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग (एआईएचआरसी) के दो कर्मचारियों की मौत होने के कुछ घंटों बाद गनी की यह टिप्पणी आई।

फिलहाल किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Created On :   28 Jun 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story