राजधानी मोगादिशु में सड़क किनारे हुआ विस्फोट, 4 सुरक्षा अधिकारियों की मौत
- अल-शबाब के आतंकवादियों के होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के पश्चिम में एक अस्पताल के पास रविवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में उनके कमांडर समेत कम से कम चार सुरक्षा अधिकारी की जान चली गई। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को फोन पर बताया कि हत्या के पीछे अल-शबाब के आतंकवादी थे।
अधिकारी ने कहा, अल-शबाब के आतंकवादियों ने जिले के मुख्य अस्पताल के पास सड़क किनारे बम हमले में डेनिले (जिला) सुरक्षा प्रमुख कमांडर सहित चार को मार गिराया, पुलिस बलों ने इलाके को घेर लिया और स्थिति की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा कमांडर और उनके कर्मचारी अन्य बलों को सैन्य सहायता देने जा रहे थे, जो मोगादिशू के डेनिले जिले के पास साकीरा स्थान पर अल-शबाब आतंकवादियों से लड़ रहे थे, तभी वे विस्फोट की चपेट में आ गए। अल-शबाब उग्रवादियों के संबद्ध मीडिया ने हालांकि कहा कि इस विस्फोट में बम हमले में छह सुरक्षा बल मारे गए। ताजा हमला राजधानी मोगादिशु और उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Dec 2021 9:32 PM IST