केंचुकी में गोलीबारी, 1 की मौत

Firing in Kentucky, 1 dead
केंचुकी में गोलीबारी, 1 की मौत
केंचुकी में गोलीबारी, 1 की मौत

वाशिंगटन, 28 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के केंचुकी राज्य के लुइसविले शहर में एक पार्क में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

लुइसविले मेट्रो पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक अधिकारियों ने जेफरसन स्क्वायर पार्क को बंद कर दिया है। शूटिंग की घटना शनिवार रात नौ बजे की है।

पुलिस जब पार्क में पहुंची तो उसे दो लोग बुरी तरह जख्मी मिले। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।

Created On :   28 Jun 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story