फिदेल कास्त्रो के बेटे डियाज बालार्ट ने किया सुसाइड, डिप्रेशन के थे शिकार
डिजिटल डेस्क,क्यूबा। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहे फिदेल कास्त्रो के सबसे बड़े बेटे डियाज बालार्ट ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। क्यूबा की एक सामाचार एंजेसी ने बताया कि बालार्ट का काफी समय से इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार को उन्होंने खुदकुशी कर ली।
गौरतलब है कि 68 साल के डियाज अपने पिता फिदेल कास्त्रो की तरह ही दिखते थे। यही कारण है कि लोग उन्हें फिडेलिटो कहा जाता था। क्यूबाडिबेट वेबसाइट ने कहा कि डियाज बालार्ट का कई महीनों से डॉक्टर इलाज कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली। बालार्ट ने सोवियत यूनियन न्यूक्लियर फिजिक्स की पढ़ाई की थी। डियाज की शादी एक रूसी महिला के साथ हुई थी। आखिर तक वह काउंसिल स्टेट के साइंटिफिक एडवाइजर थे साथ ही एकेडमी ऑफ साइंस के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे।
कौन थे फिदेल कास्त्रो
गौरतलब है कि फिदेल कास्त्रो क्यूबा के बड़े क्रांतिकारी नेता थे। क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो 1959 से दिसंबर 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री और फिर क्यूबा की राज्य परिषद के अध्यक्ष रहे। 1965 में वे क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव बन गए और क्यूबा को एक-दलीय समाजवादी गणतंत्र बनाने में नेतृत्व दिया. 1976 में वे राज्य परिषद और मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष बन गए।
Created On :   2 Feb 2018 9:10 AM IST