Elon Musk ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
- Elon Musk का हुआ ट्विटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग बेबसाइट ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। एलॉन मस्क के ऑफर को ट्विटर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है और ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार एलॉन मस्क के ऑफर पर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी। गौरतलब है कि एलॉन मस्क ने ट्विटर की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात कही थी लेकिन अब Elon Musk के पास ट्विटर का 100 फीसदी स्टॉक होगा।
— BNO News (@BNONews) April 25, 2022
पराग अग्रवाल ने किया ट्वीट
— Parag Agrawal (@paraga) April 25, 2022
ट्विटर के नए मालिक एलॉन मस्क ने कही ये बात
ट्विटर से डील पक्की होने के बाद एलॉन मस्क ने कहा कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी है। मस्क ने कहा कि उनका इरादा है कि ट्विटर प्रोडक्ट को आगे बढ़ाया जाए और नए फीचर्स के साथ सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाए। मस्क ने कहा कि लोगों का भरोसा जीतने के लिए ट्विटर को और बेहतर करने की जरूरत है।
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
Created On :   26 April 2022 12:49 AM IST