समोस द्वीप में भूकंप : ग्रीक प्रधानमंत्री ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाया

Earthquake in Samos Island: Greek Prime Minister extends immediate help
समोस द्वीप में भूकंप : ग्रीक प्रधानमंत्री ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाया
समोस द्वीप में भूकंप : ग्रीक प्रधानमंत्री ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाया
हाईलाइट
  • समोस द्वीप में भूकंप : ग्रीक प्रधानमंत्री ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाया

एथेंस, 1 नवंबर (आईएएनएस)। एजियन सागर के समोस द्वीप पर आए तीव्र भूकंप के बाद यहां के निवासियों को राहत पहुंचाने के लिए ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने तत्काल सहायता पहुंचाने की पेशकश की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मित्सोताकिस ने इस द्वीप का दौरा कर उस परिवार को सांत्वना दी जिसके दो किशोर बच्चों की इमारत की दीवार गिरने से मौत हो गई थी। साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान का आंकलन किया।

शनिवार को ग्रीक के राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी पर अपने बयान में उन्होंने कहा, देश का यह कर्तव्य है कि वह इस मुश्किल समय में द्वीप के साथ खड़ा हो, ताकि समोस अपनी सामान्य जिंदगी में जल्द से जल्द वापस आ सके।

बता दें कि शुक्रवार को आए रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता वाले भूकंप ने तुर्की के तट और एजियन सागर में समोस द्वीप को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, द्वीप पर भूकंप के कारण 2 लोग मारे गए और 1 दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शनिवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   1 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story