तुर्की में फिर आया भूकंप का झटका, भारतीय सेना के अस्पताल में पड़ी दरार

Earthquake hits Turkey again, crack in Indian Army hospital
तुर्की में फिर आया भूकंप का झटका, भारतीय सेना के अस्पताल में पड़ी दरार
तुर्की-सीरिया भूकंप तुर्की में फिर आया भूकंप का झटका, भारतीय सेना के अस्पताल में पड़ी दरार
हाईलाइट
  • इससे पहले आए आए भूकंप में तुर्की को भारी नुकसान हुआ था

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भूकंप की मार झेल रहे तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान भूकंप के झटके इतने तेज थे कि भारतीय सेना के अस्पताल तक में दरारें आ गईं। इस बीच कुछ जगहों से नुकसान की खबरें आना भी शुरू हो गई हैं।इस समय भारतीय सेना के जवान भी एहतियात बरतते हुए इमारतों की जगह टेंट में रह रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने तबाही मचाई हुई है। तबाही इस कदर थी कि मरने वालों की संख्या 34,000 को पार कर गई है। इन झटकों ने मालट्या, सनलिउर्फा, उस्मानिया और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचाई। जमीन स्तर पर अभी भी रेस्क्यू जारी है और लगातार शव निकाले जा रहे हैं। माराश शहर में कब्रिस्तानों में जगह कम होने के कारण, दफनाने के लिए एक नया क्षेत्र आवंटित किया गया है। लेकिन निर्धारित स्थान तेजी से भरने के साथ, सामूहिक-दफन स्थल के लिए क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पूरे तुर्की और सीरिया में कम से कम 870,000 लोगों को भोजन की आवश्यकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भूकंप से लगभग 26 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।

Created On :   13 Feb 2023 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story