रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन पर ड्रोन से हुआ हमला, रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति पुतिन
- रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया गया है। इसके पीछे रूस ने यूक्रेन का हाथ बताया है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में व्लादिमीर पुतिन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह सुरक्षित है। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को मारने के लिए मास्कों में कुछ घातक ड्रोन भेजे थे। लेकिन हमने बीच में ही इन ड्रोन को मार गिराया। साथ ही रूस ने यह भी दावा किया है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या के इरादे से राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया है। रूस ने बताया कि हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। जिसे रूसी सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया।
— The Spectator Index (@spectatorindex) May 3, 2023
इस हमले के बाद क्रेमलिन ने बताया कि अब राष्ट्रपति पुतिन नोवो-ओगारेवो में अपने आवास में बने बंकर रहेंगे और वे यहीं से अपने सारे काम करेंगे। फिलहाल रूस यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक, रूस यूक्रेन के ड्रोन हमले की जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है और इधर, रूस में नौ मई को होने वाली परेड को स्थागित नहीं किया जायेगा। बता दें कि, रूस में नौ मई को विक्ट्री डे परेड होना है। इधर, मॉस्को के मेयर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में ड्रोन की उड़ान पर रोक लगा दिया है। इधर,रूस के सांसदों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले की मांग की है।
रूस के राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रूसी प्रेस सचिव ने कहा कि रूस को जब भी हमले करने का मौका मिलेगा,वह हमला करने से पीछे नहीं हटेगा। वह इस घटना का बदला जरूर लेगा। साथ ही रूस ने इस पूरे घटनाक्रम को आंतकवाद की सुनियोजित साजिश करार दिया है और उन्होंने बताया कि इस हमले का मकसद पुतिन की जान लेना था।
यूक्रेन ने हमले से किया इंनकार
अब इस पूरे मामले पर यूक्रेन ने प्रतिक्रिया दी है। यूक्रेन ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। साथ ही यूक्रेन ने इस हमले की खुद पर जिम्मेदारी लेने से इंनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने बताया कि उसे क्रेमलिन पर रात में हुए कथित हमले की किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। प्रेस सचिव ने आगे कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करता है और वह किसी पर हमले नहीं करता है। गौरतलब है कि, इन दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की फिनलैंड के दौरे पर हैं।
— ANI (@ANI) May 3, 2023
Created On :   3 May 2023 6:23 PM IST