Trump Visit India: भारत दौरे के लेकर उत्सुक ट्रंप ने PM मोदी को बताया ग्रेट जैंटलमैन
- PM मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी
- ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत में रहेंगे
- पत्नी मेलानिया भी साथ में मौजूद रहेंगी
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। इस दौरे के अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रंप ने बुधवार को कहा कि "मैं भारत जा रहा हूं। पीएम मोदी ने बताया कि हमारे साथ लाखों की संख्या में लोग होंगे। सिर्फ एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हमारे साथ 5 से 7 लाख लोग मौजूद रहेंगे।" ट्रंप ने आगे कहा कि "पीएम मोदी मेरे मित्र हैं, वह एक महान सज्जन हैं। मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं और हम महीने के अंत में भारत जा रहे हैं।"
US President Donald Trump: He"s (PM Modi) a friend of mine, he"s a great gentleman and I look forward to going to India. So we"ll be going at the end of the month. https://t.co/OJIZ2vaGJ8
— ANI (@ANI) February 12, 2020
व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
ट्रंप के भारत दौरे की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी थी। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ट्वीट में बताया था कि "ट्रंप और मेलानिया पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। ट्रंप का यह दौरा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। यह यात्रा अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी बंधन को और भी मजबूत करेगी।"
ताजमहल देखेंगे ट्रंप
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा था कि ट्रंप, नई दिल्ली और गुजरात की यात्रा करेंगे। वह अहमदाबाद भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार वह ताजमहल देखने के लिए आगरा भी जा सकते हैं। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार समझौते को लेकर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं। इससे पहले डिफेंस सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन एजेंसी ने बताया कि डोनाल्ड प्रशासन ने 1.867 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत के लिए भारत को एक इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
Created On :   12 Feb 2020 3:06 AM GMT