चीन और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच चर्चा, सहयोग की मिसाल

Discussion between the Presidents of China and Russia, example of cooperation
चीन और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच चर्चा, सहयोग की मिसाल
वीडियो वार्ता चीन और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच चर्चा, सहयोग की मिसाल
हाईलाइट
  • चीन और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच वीडियो वार्ता
  • 2013 के बाद रूस और चीन के बीच 37वीं वार्ता

 डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने 15 दिसम्बर के तीसरे पहर पेइचिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वीडियो वार्ता की।

वार्ता में शी जिनफिंग ने कहा यह 2013 के बाद हमारे बीच 37वीं वार्ता है। आपने कई जगहों पर चीन-रूस संबंधों को 21वीं शताब्दी में देशों के बीच सहयोग की मिसाल कहा। मैं आप से पूरी तरह सहमत हूं। मैं आपके साथ इस साल द्विपक्षीय संबंधों के विकास का निचोड़ निकालकर विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग के लिए नयी योजनाएं बनाऊंगा।

वार्ता में शी जिनफिंग ने कहा कि हाल में विश्व में भारी परिवर्तन आया है और विश्व ने डांवोडोल दौर में प्रवेश किया है। चीन-रूस संबंध विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने चीन-रूस अच्छे पड़ोसी मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि में नये विषय डालने पर जोर देते हुए कहा कि वे केंद्रीय हित वाले मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, अपने देश की प्रतिष्ठा और समान हितों की रक्षा करेंगे।

शी जिनफिंग ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में चीन-रूस व्यापार 1 खरब यूएस डॉलर को पार कर गया। जो कि इस साल एक नया रिकॉर्ड होगा। दोनों देश एकजुट होकर महामारी का मुकाबला करते हैं, सच्चे बहुपक्षवाद का कार्यान्वयन करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय न्याय व्यवस्था की रक्षा करते हैं।

वार्ता में शी जिनफिंग ने कहा कि कुछ समय पहले सीपीसी पार्टी की 19वीं केंद्रीय समिति के छठे पूर्णाधिवेशन का सफल आयोजन हुआ। सम्मेलन में एक नया ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सीपीसी पार्टी के सौ वर्षों के संघर्ष में प्राप्त अहम उपलब्धियों और ऐतिहासिक अनुभवों का निचोड़ निकाला गया। चीन का लक्ष्य बहुत महान है, साथ ही सरल भी है। चीन का मकसद सभी चीनी नागरिकों को अच्छा जीवन बिताने देना है। जनता को प्राथमिकता देना सीपीसी पार्टी के प्रशासन की प्रमुख विचारधारा है।

वार्ता में शी जिनफिंग ने कहा कि एक महीने के बाद व्लादिमिर पुतिन चीन आकर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। मैं शीतकालीन ओलंपिक में आपसे मिलने की बड़ी प्रतीक्षा में हूं। मैं आपके साथ हाथ में हाथ डालकर भविष्य के उन्मुख एक साथ चीन-रूस संबंधों का नया अध्याय खोलना चाहता हूं। वार्ता में चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

(आईएएनएस)

Created On :   15 Dec 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story