पिछले 24 घंटे में 4 हजार 863 नए मामले दर्ज, मरने वालों की संख्या 7 हजार 500 के पार
- इजरायल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 7
- 500 के पार
डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 42 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,507 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने शनिवार को 4,863 नए कोविड -19 मामले भी दर्ज किए, जिससे देश में संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,219,374 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 658 से बढ़कर 717 हो गई, जबकि 8,674 नए मामले दर्ज होने के बाद वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,127,340 हो गई।
कोरोनावायरस के सक्रिय मामले 84,527 हैं। मंत्रालय के अनुसार, इजरायल में कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त करने वालों की संख्या 60.5 लाख या इसकी कुल आबादी का 64.5 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि लगभग 55.7 लाख लोगों ने दो खुराक ली हैं और 30.2 लाख से ज्यादा लोगों को तीन खुराके मिली हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Sept 2021 9:00 AM IST