बीजिंग में कोविड चरम पर, संक्रमण से उबरने में लगेगा काफी वक्त

Covid at its peak in Beijing, it will take a long time to recover from infection
बीजिंग में कोविड चरम पर, संक्रमण से उबरने में लगेगा काफी वक्त
चीन बीजिंग में कोविड चरम पर, संक्रमण से उबरने में लगेगा काफी वक्त
हाईलाइट
  • बड़े शहरों को संक्रमण से उबरने में महीनों लग सकते है

डिजिटल डेस्क, हांगकांग। चीन में 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीजिंग में संक्रमण दर पहले से ही अपने चरम पर है और अब जल्द ही शंघाई में भी ऐसे ही हालत देखने को मिल सकते है। इन बड़े शहरों को संक्रमण से उबरने में महीनों लग सकते है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का हवाला देते हुए साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट ने कहा, चीन में कोविड-19 इतनी तेजी से फैल रहा है कि राजधानी में संक्रमण पहले ही चरम पर पहुंच गया होगा और शंघाई में एक सप्ताह में ऐसा हो सकता है। फुडान विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विभाग के निदेशक झांग वेनहोंग ने कहा, मुझे लगता है कि शंघाई में संक्रमण एक सप्ताह में चरम पर होगा और एक से दो महीने तक इसका प्रकोप जारी रहेगा।

बीजिंग और सिचुआन प्रांत में लगभग आधी आबादी संक्रमित हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है, टियांजिन नगर पालिका और हुबेई, हेनान, हुनान, अनहुई, गांसु और हेबेई प्रांतों में 20 से 50 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है।

यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के चेयर प्रोफेसर बेन काउलिंग के अनुसार, बीजिंग जैसे कुछ शहर पहले ही अपने पीक को पार कर चुके है। मल्टीपल ऑमिक्रॉन वेरिएंट चीन में तेजी से फैल रहा हैं। वैज्ञानिकों के अनुसारा बीएफ.7 अब तक का सबसे अधिक फैलने वाला वेरिएंट है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Dec 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story