कोरोनावायरस का खौफ: ट्रंप और आयरलैंड के PM वराडकर ने एक दूसरे को किया नमस्ते
- डोनाल्ड ट्रंप और आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर ने एक दूसरे को किया नमस्ते
- दुनियाभर के बड़े नेताओं को भी सता रहा कोरोनावायरस का डर
- हाथ मिलाने की बजाय कर रहे हैं नमस्ते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महामारी बन चुके कोरोनावायरस का डर अब दुनियाभर के बड़े नेताओं को भी सताने लगा है, जिसके मद्देनजर वे सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री से हाथ नहीं मिलाया, बल्कि भारतीय परंपरा के अनुसार नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया। वॉशिंगटन पहुंचे आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वाइट हाउस में हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के चलते यह बेहद जरूरी है।
#WATCH US President Donald Trump: We (himPM of Ireland) didn"t shake hands todaywe looked at each othersaid what are we going to do?Sort of a weird feeling. We did this (joined hands). I just got back from IndiaI didn"t shake any hands there. It was easy. #CoronaVirusPandemic pic.twitter.com/5uTSKTf7bO
— ANI (@ANI) March 13, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आज हमने (ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री) हाथ नहीं मिलाया। हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा कि हम क्या करने वाले हैं? एक अजीब सा अहसास था। हमने हाथ जोड़े। उन्होंने कहा, मैं हाल ही में भारत से वापस आया हूं और वहां किसी से हाथ नहीं मिलाया। यह आसान था।
कोरोनावायरस: राष्ट्रपति ट्रंप को कोरोना का खौफ, हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा
ट्रंप ने हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा
बता दें कि, कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए ट्रंप ने हफ्तों से खुद का ही चेहरा नहीं छुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, कोरोनावायरस के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छुआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से कहा था, मैंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ। मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने की थी नमस्ते की आदत डालने की अपील
PM Narendra Modi: Poori duniya namaste ki aadat daal rahi hai, agar kisi kaaran se humne ye aadat chhod di hai, toh haath milane ke bajaye is aadat ko phir se daalne ka ye uchit samay hai. #coronavirus https://t.co/P00AduIkFY pic.twitter.com/0dBX3JrXgq
— ANI (@ANI) March 7, 2020
7 मार्च को जनऔषधि दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के मुद्दे पर भी बात की थी। पीएम ने कहा था, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है, अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है तो हाथ मिलाने की बजाय इस आदत को फिर से डालने का ये उचित समय है।
कोरोनावायरस: PM की सलाह- अफवाहों से बचें, हाथ मिलाने की बजाय करें नमस्ते
Created On :   13 March 2020 9:15 AM IST
Tags
- डोनाल्ड ट्र्म्प
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- डोनाल्ड ट्र्म्प
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- डोनाल्ड ट्र्म्प
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी