Coronavirus in World: दुनिया भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ी, अब तक 77.32 लाख संक्रमित

Coronavirus live news update in world
Coronavirus in World: दुनिया भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ी, अब तक 77.32 लाख संक्रमित
Coronavirus in World: दुनिया भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ी, अब तक 77.32 लाख संक्रमित

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया में अब तक 77.32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.28 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं। यहां 21.16 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं जबकि 1.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ रही है। चीन के बीजिंग में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 6 होलसेल फूड मार्केट को बंद कर दिया है।

www.worldometers.info के अनुसार शुक्रवार रात 2 बजे तक दुनियाभर में अब तक 77,32,952 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,28,248 लोगों की मौत हो चुकी है और 39,56,299 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं 33,48,405 लोग अस्पतालों में संक्रमण से जूझ रहे हैं। इनमें से 53,887 हजार लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

कोरोनावायरस संक्रन 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 21,16,922 1,16,825 8,41,934
ब्राजील 8,29,902 41,901 3,96,692
रूस  5,11,423 6,715  2,69,370
भारत 3,09,603 8,890 1,54,231
ब्रिटेन 2,92,950 41,481 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,90,289  27,136 उपलब्ध नहीं
इटली 2,36,305 34,223 1,73,085
पेरू 2,20,749 6,308 1,07,133
जर्मनी 1,87,251 8,863 1,71,600
ईरान 1,82,525 8,659 1,44,649

अमरीका के बाद कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के मामले 8 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जबकि 40.919 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ब्राजील में अस्पतालों के आईसीयू अपनी क्षमता के 90 फीसदी तक भर चुके हैं। संगठन का कहना है कि यहां घनी आबादी वाले इलाकों में स्थिति चिंताजनक है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये अब दुनिया चौथा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बन चुका है, जहां 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले
राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले समेत चीन में 10 नए मामले सामने आए हैं जिसके मद्देनजर प्रशासन ने बीजिंग में स्कूलों की पहली से तीसरी कक्षाएं खोलने की योजना स्थगित कर दी है। बीजिंग में 56 दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार को कोविड-19 का पहला मामला समाने आया था। शुक्रवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के नियमों में ढील दी
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है। राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदलाव खेल, मैच, कंसर्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में लागू होंगे। हालांकि ये स्थल अपनी क्षमता की 25 प्रतिशत सीट ही भर पाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य उन नियमों के लिए काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे।

लॉकडाउन से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 20.4 प्रतिशत की गिरावट
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अप्रैल में 20.4 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट आई। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन का यह पहला महीना था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि "इस महामारी से अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र विशेष रूप से पब, शिक्षा, स्वास्थ्य और वाहन बुरी तरह प्रभावित हुए। इस दौरान कारों की बिक्री में जोरदार गिरावट आई।"

Created On :   13 Jun 2020 2:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story