कोरोना संकट: ब्राजीली राष्ट्रपति ने मोदी को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद को बताया 'संजीवनी बूटी'

Coronavirus Brazil President Jair Bolsonaro letter to PM Modi Ramayana Hanuman Sanjeevani booti
कोरोना संकट: ब्राजीली राष्ट्रपति ने मोदी को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद को बताया 'संजीवनी बूटी'
कोरोना संकट: ब्राजीली राष्ट्रपति ने मोदी को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद को बताया 'संजीवनी बूटी'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कोरोना से अधिक प्रभावित देशों को भारत की तरफ से मदद दी जा रही है। अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत को मदद के लिए शुक्रिया कहा है। ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने संकट के वक्त भारत से मिली मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी बूटी से की  है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटें में 2000 लोगों की मौत

ब्राजील ने मलेर‍िया की दवा "हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को "संजीवनी बूटी" करार दिया है। इस दवा की सप्‍लाई के लिए पीएम मोदी को धन्‍यवाद भी दिया। ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने अपनी चिट्ठी में रामायण का जिक्र करते हुए कहा, जिस तरह हनुमान जी ने संजीवन बूटी लाकर भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण की जान बचाई थी, उसी तरह भारत से मिली इस दवा से लोगों के प्राण बचेंगे।

भारत की ओर से मदद जारी रखने की उम्मीद
उन्‍होंने कहा, भारत और ब्राजील मिलकर इस महासंकट का सामना करने में सक्षम होंगे। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा लाभदायक बताई जा रही है, इसके लिए अमेरिका समेत दुनियाभर से मांग आ रही है। ब्राजीली राष्ट्रपति ने चिट्ठी में कहा, उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है।

Created On :   8 April 2020 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story