कोरोना वायरस: इटली में 59,138 मामलों की पुष्टि, 5,476 लोगों की मौत

Coronavirus: 59,138 cases confirmed in Italy, 5,476 people killed
कोरोना वायरस: इटली में 59,138 मामलों की पुष्टि, 5,476 लोगों की मौत
कोरोना वायरस: इटली में 59,138 मामलों की पुष्टि, 5,476 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : इटली में 59
  • 138 मामलों की पुष्टि
  • 5
  • 476 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, रोम। कोरोना वायरस महामारी के चलते इटली को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है, लेकिन फिर भी यहां कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम जारी आंकड़ों के अनुसार, इटली में रविवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 59,138 मामलों की पुष्टि हुई और इस वैश्विक महामारी के चलते यहां 5,746 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

कोविड-19 संक्रमण के चलते 5,746 मौतें
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली के हवाले से कहा कि उत्तरी इटली में 21 फरवरी को पहली बार महामारी फैलने के बाद से वर्तमान में अभी तक 46,638 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण के चलते 5,746 मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित 23,789 लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। 19,846 लोग अस्पताल में, जबकि 3,009 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। कोरोनावायरस इमरजेंसी के नेशनल कमिश्नर इंचार्ज एंजेलो ने आगे कहा कि अभी तक कुल 7,024 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने सिविल प्रोटेक्शन स्टाफ के 12 सदस्यों के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है।

कोरोना वायरस: एंजेला मर्केल हुईं क्वारनटाइन, जर्मनी में दो से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक

 

Created On :   23 March 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story