कोरोना का नया वैरिएंनट डेल्टाक्रॉन बना लोगो के लिए चिंता का विषय 

कोरोना का कहर कोरोना का नया वैरिएंनट डेल्टाक्रॉन बना लोगो के लिए चिंता का विषय 
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरिएंट
  • कितना खतरनाक है डेल्टाक्रॉन
  • वायरस कितना संक्रामक या गंभीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस से जमकर आतंक मचाया है, इस वायरस की वजह से अब लोखों लोगों की जान जा चुंकी है। इसे लेकर एक और बड़ा खुलासा किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में एक नए प्रकार के कोरोनावायरस का पता चला है जो डेल्टा और ओमाइक्रोन का एक मिक्स रूप है। यह हाइब्रिड "डेल्टाक्रॉन" एक ऐसे रोगी में विकसित हुआ है, जिसने एक ही समय में डेल्टा और ओमाइक्रोन दोनों के पॉजिटिव टेस्ट किया है। बता दें कि, ये नया वायरस ब्रिटेन में पाया गया है। हालंकि अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि नया विकसित वायरस कितना संक्रामक या गंभीर है। डेल्टाक्रॉन के बारे में और जानने के लिए देखिए हमारा यह वीडियो।

Created On :   18 Feb 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story