चीन में कोरोना ने मचाई तबाही! एक दिन में 39 लोगों की मौत, बीजिंग में हाई अलर्ट
- एक सप्ताह पहले ही स्थानीय स्तर पर वायरस शुरू हुआ
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। कोरोना के बढ़ते मामलों ने विश्वभर के कई देशों की चिताएं फिर से बढ़ा दी है। एक वक्त ऐसा भी आया कि लोगों की आम जिंदगी पटरी पर लौट रही थी। अब अचानक कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना विस्फोट के चलते हाई अलर्ट पर है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर हो गई है। कोरोना को लेकर चीन सरकार पूरी सख्ती बरत रही है।
कोरोना से मचा हाहाकार
चीन में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मच गया है। देश की आर्थिक केंद्र शंघाई में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 39 लोगों की मौत हो गई है। चीन सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुई वहां के नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है तथा पब्लिक प्लेस पर आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा है।
अधिकांश मामले शंघाई से
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले शंघाई से हैं। बीते शनिवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में शनिवार को संक्रमण के 21,796 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 1,566 मरीजों में कोविड के लक्षण पाए गए हैं। जबकि अन्य मामलों में मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
बीते शनिवार को शहर में ही करीब 22 नए मामले सामने आएं हैं। बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामले स्कूलों में आने के बाद सरकार की तरफ से सतर्कता बरतने के लिए निर्देश गए हैं। खबरों के मुताबिक 10 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि वहां कि अधिकारियों ने एक सप्ताह के लिए स्कूल में कक्षाएं बंद करा दी हैं।
कोविड की होगी जांच
कोरोना के जिस रफ्तार से बढ़ रहा है। उसको देखते हुए बीजिंग रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र के उप निदेशक पैंग जिंगहुओ ने कहा कि बड़े पैमाने पर श्रमिकों और स्कूल में काम करने वाले तथा घूमने गए वरिष्ठ नागरिकों की कोविड जांच की जाएगी। पैंग ने कहा कि बीजिंग में करीब एक सप्ताह पहले ही स्थानीय स्तर पर वायरस शुरू हुआ।
इन प्रांतों में भी कोरोना के नए मामले
बीजिंग के सराकारी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई शहर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का केंद्र रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शंघाई के अलावा, 16 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। चीन के जिलिन शहर में 60, हेइलोंगजियांग शहर में 26 और बीजिंग में 22 मामले शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि देश भर में कोरोना के 29,531 कोविड के मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना बढ़ोत्तरी को देखते हुए चीन में पूरी सतर्कता बरतने के आदेश हैं। पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क निकलने पर जुर्माना देना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिए गए हैं।
Created On :   24 April 2022 5:45 PM IST