265 नए मरीजों की हुई पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख के पार
![corona virus cases increased to 265 in singapore corona virus cases increased to 265 in singapore](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/12/814877_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |25 Dec 2021 4:17 AM IST
सिंगापुर कोरोना 265 नए मरीजों की हुई पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख के पार
हाईलाइट
- नए मामलों में से 9 प्रवासी श्रमिक भी शामिल
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना वायरस के 265 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277,307 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, नए मामलों में से 177 कम्युनिटी, 9 प्रवासी श्रमिक छात्रावास और 79 बाहरी मामले हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में कोरोना के कुल 413 मामले हैं, जिनमें से 19 मामले गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। एमओएच ने कहा कि शुक्रवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 82 मामले सामने आए, जिनमें से 17 स्थानीय और 65 बाहरी मामले हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   25 Dec 2021 9:00 AM IST
Next Story