मेक्सिको में 10 सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी
- मेक्सिको में 10 सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी
डिजिटल डेस्क, मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना महामारी की चौथी लहर के हल्की होने के साथ ही मामलों में लगातार 10 सप्ताह से गिरावट जारी है। ये जानकारी अंडर सेक्रेटरी ऑफ प्रिवेंशन एंड हेल्थ प्रमोशन ह्यूगो लोपेज-गैटेल ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ये अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं।
अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिर्फ 0.1 प्रतिशत मामले सक्रिय हैं, जबकि डेथ रेट 98 प्रतिशत से कम हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल में बेड की संख्या भी 98 प्रतिशत से कम है।
लोपेज-गैटेल के अनुसार, महामारी की तीसरी और चौथी लहरें पहले दो की तुलना में हल्की रहीं। इसकी वजह देश में जारी टीकाकरण अभियान है। अबतक 8.56 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।
देश में सोमवार तक कोरोना के 5,666,921 नए मामले सामने आए और अब तक कोरोना से 323,235 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईएएनएस
Created On :   6 April 2022 10:00 AM IST