जुलाई के बाद से पाकिस्तान में कोरोना के मामले में 1,000 तक का इजाफा

Corona case up to 1,000 in Pakistan since July
जुलाई के बाद से पाकिस्तान में कोरोना के मामले में 1,000 तक का इजाफा
जुलाई के बाद से पाकिस्तान में कोरोना के मामले में 1,000 तक का इजाफा
हाईलाइट
  • जुलाई के बाद से पाकिस्तान में कोरोना के मामले में 1
  • 000 तक का इजाफा

इस्लामाबाद, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में जुलाई के बाद से एक दिन के हिसाब के कोरोनावायरस महामारी के मामलों में 1,000 तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके चलते देश में सक्रिय मामलों की संख्या बीते डेढ़ महीने में दोगुनी हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से इसकी सूचना मिली है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जारी एक बयान में नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने कहा है कि 29 अक्टूबर को देश भर से 1,078 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके बाद वाले दिन जब नए मरीजों की संख्या घटकर 807 हो गई, तो स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया।

एनसीओसी के आंकड़ों में दिखा कि 30 जुलाई को देश में अधिकतम 1,114 लोग वायरस की चपेट में आए।

रविवार तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर 333,970 हो गई है और अब तक 6,823 जानें गई हैं।

 

एएसएन-एसकेपी

Created On :   1 Nov 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story