कोलंबियाई राष्ट्रपति का लोगों से क्रिसमस खरीदारी शुरू करने का आग्रह
- कोलंबियाई राष्ट्रपति का लोगों से क्रिसमस खरीदारी शुरू करने का आग्रह
बोगोटा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान डुके ने देश के नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोनवायरस के कारण हुई आर्थिक मंदी से देश को उबारने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नवंबर से अपनी क्रिसमस की खरीदारी शुरू कर दें।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (कन्फेकैमरस) के कोलंबियाई परिसंघ की बैठक के दौरान, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को नागरिकों से क्रिसमस के लिए जल्दी खरीदार करने के विचार को अपनाने की अपील की।
राष्ट्रपति ने कहा कि चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर, वह आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कोशिश में पहल को प्रमोट करने के लिए काम करेंगे।
दुनिया भर के कई देशों की तरह, कोलंबिया में भी कोरोना महामारी ने भारी आर्थिक तबाही मचाई है।
सरकार के अनुसार, दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक गतिविधियों में 17 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि बेरोजगारी दर 21 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो इस प्रकार एक साल पहले की तुलना में दोगुना है।
कोलम्बियाई वित्त मंत्रालय के अनुसार, लैटिन अमेरिका में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जीडीपी में 2020 में 5.5 प्रतिशत की कमी का अनुमान है।
वीएवी
Created On :   31 Oct 2020 11:00 AM IST